बोली ममता बनर्जी- मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए केंद्र जिम्मेदार

बोली ममता बनर्जी- मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए केंद्र जिम्मेदार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की घटना के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि मुर्शिदाबाद जनपद के कुछ इलाकों में वक्फ कानून को लेकर कुछ गड़बड़ी हुई है।

बुधवार को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी इंडोर स्टेडियम में राज्य के इमामों मोअज्जिनो एवं मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए कहा है कि मुर्शिदाबाद जनपद के कुछ इलाकों में वक्फ कानून को लेकर कुछ गड़बड़ी हुई है।

ममता बनर्जी ने कहा कि विपक्ष का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस मुर्शिदाबाद में हुई वक्त हिंसा में शामिल है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे नेता इस हिंसा में शामिल होते तो उनके घरों पर हमला नहीं होता।

ममता बनर्जी ने मौलवियों से कहा है कि संसद में वक्फ कानून के खिलाफ लड़ाई लड़ने में उनकी तृणमूल कांग्रेस पार्टी सबसे आगे है।

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी कुछ मीडिया संस्थानों को पैसे देकर पश्चिम बंगाल को बदनाम करने के लिए अन्य राज्यों में हुई हिंसा के वीडियो प्रसारित करवा रही है।

ममता बनर्जी ने कहा है कि मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि अगर भारतीय जनता पार्टी की बात पर उत्तेजित होकर कोई बंगाल में अशांति पैदा करना चाहता है तो वह आगे आकर उसे नियंत्रित करें।

उन्होंने कहा कि सभी को एक दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए और यही परंपरा भी है।

Next Story
epmty
epmty
Top