UP छोड़ हैदराबाद में दहाड़े इमरान- वक्फ कानून के घंटे में इलाज की..

हैदराबाद। ऑल इंडिया मुस्लिम मिल्ली काउंसिल की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम में दहाड़ते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट के कांग्रेस सांसद ने वक्फ कानून बदलने को गुड्डे गुड़िया का खेल बताते हुए कहा कि नए कानून का कांग्रेस की सत्ता में आने पर घंटे भर में इलाज कर दिया जाएगा।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद की लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने ऑल इंडिया मुस्लिम मिल्ली काउंसिल की ओर से हैदराबाद में आयोजित किए गए कार्यक्रम में कहा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से लाये गए नए वक्फ संशोधन कानून 2025 का घंटे भर में इलाज कर दिया जाएगा।
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा है कि अगर मस्जिद नहीं होगी तो नमाज कहां पढ़ी जाएगी? इसी तरह कब्रिस्तान नहीं होंगे तो लाश कहां पर दफन की जाएगी? ईदगाह की तो आप बात ही छोड़ दीजिए।
कांग्रेस सांसद ने छोटी पार्टियों पर निशाना चाहते हुए बगैर किसी पार्टी का नाम लिए बगैर कहा है कि समंदर में तूफान बहुत है और जब तूफान हो तो उसका सामना कोई बड़ा जहाज ही कर सकता है, कश्तियां नहीं कर पाती है। इसलिए आपसे कहता हूं कि आप कश्तियां छोड़ कर बड़े जहाज की सवारी करने की तैयारी शुरू कीजिए।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सांसद इमरान मसूद अपने बोटी बोटी कर देंगे जैसे बड़े-बड़े बयान देने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार होने की वजह से वह फिलहाल उत्तर प्रदेश में अपनी हर बात को तौल मौल के बाद ही बोलते हैं