बी०एस०सी० विभाग के विद्यार्थियों का एजूकेशनल टूर गया देहरादून

बी०एस०सी० विभाग के विद्यार्थियों का एजूकेशनल टूर गया देहरादून

मुज़फ्फरनगर। एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के बी०एस०सी० (माइक्रोबॉयोलाजी) व बी०एस०सी० (PCMBZ) व के छात्र छात्राओं का एजूकेशनल टूर देहरादून गया। महाविद्यालय प्राचार्य डा० सचिन गोयल ने विज्ञान संकाय के सभी शिक्षकों एवं छात्र - छात्राओं को शुभकामनाओं सहित शिक्षाप्रद टूर के लिए रवाना किया।


एजूकेशनल टूर के माध्यम से छात्र / छात्राओं ने विभिन्न जीव जन्तुओं एवं वनस्पतियों का मनुष्य जीवन में महत्व तथा उपयोग के बारे में विस्तार से अध्ययन किया एवं विज्ञान संकाय के छात्र / छात्राओं ने अपने पाठ्यक्रम को आवश्यकता के अनुरूप वहां पर कई प्राकृतिक दर्शनीय स्थलों को देखा व उनसे सम्बन्धित उपलब्ध संसाधनों के द्वारा अपने शिक्षकों से जानकारियां एकत्रित की।

सर्वप्रथम टूर के सभी सदस्य वन अनुसंधान संस्थान गये, जहां पर उन्होने विभिन्न प्रकार के पेड-पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त की व इसके अतिरिक्त वन अनुसंधान संस्थान (FRI) वानिकी अनुसंधान और शिक्षा का एक महत्वपूर्ण केंद्र है, जो भारत और दुनिया भर में वानिकी क्षेत्र में योगदान करता है। यह संस्थान अपनी वास्तुकला, सुंदरता और वनस्पतियों की विविधता के लिए भी जाना जाता है। देहरादून चिडियाघर में विभिन्न प्रकार पक्षीयों, सरीसृपों, मछलियों एवं जानवरों इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की । सभी छात्र / छात्राओं एवं शिक्षकों ने इस शिक्षाप्रद यात्रा का भरपूर आनंद भी प्राप्त किया। अंत में सभी विद्यार्थी सहस्रधारा गये, यह जगह सल्फर स्प्रिंग्स के लिए प्रसिद्ध है, जिसके बारे में माना जाता है कि इसके पानी में त्वचा रोगों को ठीक करने के गुण होते हैं.


विभागाध्यक्षा डा0 मोनिका रूहेला ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सभी छात्रों ने अपने पाठ्यक्रम से सम्बन्धित वैज्ञानिक संसाधनों से भरपूर अनेक स्मरणीय स्थानों पर उपलब्ध पेड, पौधे, जीव-जन्तु एवं वनस्पतियों के बारे में वैज्ञानिक जानकारी हासिल की। बी0एस0सी0(विज्ञान व माइक्रोबायोलोजी) के छात्र छात्राओं ने इस एक दिवसीय ज्ञानवर्धक दौरे को अत्यन्त रूचिपूर्ण तरीके से समझा व आनन्द लिया। इस शिक्षाप्रद टूर से एकत्रित जानकारी के आधार पर विज्ञान के विषय से सम्बन्धित प्रोजेक्ट तैयार किये जायेगें । एजूकेशनल टूर के संचालन में मुख्य रूप से विभागाध्यक्षा डा0 मोनिका रूहेला, डा0 ज्ञानेन्द्र, रजत धारीवाल, मोनिका पंवार, शेखर सिंह, वंशिका गुप्ता, राखी धीमान, कृष्ण कुमार का सहयोग रहा।

Next Story
epmty
epmty
Top