डिप्टी सीएम का होगा आगमन- जनसभा संबोधित करेंगे केशव मौर्य

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में मनाए जा रहे संविधान सम्मान दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली जनसभा को राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य संबोधित करेंगे। मुख्य अतिथि के 23 अप्रैल के दौरे को लेकर भाजपा अनुसूचित मोर्चा की बैठक में तैयारी को लेकर गंभीर चिंतन किया गया।

शहर के गांधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला दफ्तर पर आयोजित की गई भाजपा अनुसूचित मोर्चा की अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक में आगामी 23 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पखवाड़ा (संविधान सम्मान दिवस) के उपलक्ष्य में प्रस्तावित जनसभा की तैयारियों को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। इस जनसभा में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

बैठक की अध्यक्षता अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय सागर ने की, जबकि संचालन मोर्चे के उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार व क्षेत्रीय मंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. पुरोषोत्तम ने किया। बैठक में सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया गया कि वे बाबा साहब की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने तथा इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाने हेतु पूरी निष्ठा, समर्पण और शक्ति के साथ कार्य करेंगे।
प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग तथा उधमशीलता मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने बैठक में विशेष रूप से इस बात पर बल दिया कि यह आयोजन केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता, समानता और न्याय के मूल्यों को समाज में पुनर्स्थापित करने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया कि वे आमजन से संवाद स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों को इस जनसभा में आमंत्रित करें, जिससे बाबा साहब के विचारों का व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके।

इस महत्वपूर्ण बैठक में अनेक वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. पुरोषोत्तम कार्यक्रम संयोजक एवं क्षेत्रीय मंत्री, अजय सागर जिलाध्यक्ष, अनुसूचित मोर्चा, प्रवीण कुमार जिला उपाध्यक्ष, राजू अहलावत जिलाध्यक्ष, किसान मोर्चा, कुशवेंद्र तोमर पूर्व जिलाध्यक्ष, युवा मोर्चा, संजय गर्ग जी जिला उपाध्यक्ष, शरद शर्मा जिला उपाध्यक्ष, देशबंधु तोमर पूर्व जिला उपाध्यक्ष, श्रीमोहन तायल वरिष्ठ भाजपा नेता, गजे सिंह, नरेश कोरी, सभासद ललित, अमित सुधा, नरेंद्र कुमार, विकास खटीक, मनुप्रिय मजदूर,
तथा अन्य कार्यकर्ता प्रमुख रूप से शामिल रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने यह प्रण लिया कि वे बाबा साहब के विचारों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने हेतु पूरी ऊर्जा के साथ जुटे रहेंगे और 23 अप्रैल की जनसभा को अभूतपूर्व बनाएंगे।