जनता दर्शन में अफसरों पर नाराज़ हुए सीएम ने लगाई फटकार- बोले....

जनता दर्शन में अफसरों पर नाराज़ हुए सीएम ने लगाई फटकार- बोले....

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान अपनी शिकायत एक बार फिर से लेकर पहुंचे लोगों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए अफसर कार्य शैली पर नाराजगी जताते हुए पूछा कि आखिर बार-बार आने की जरूरत क्यों पड़ रही है।

शनिवार को तीन दिन के गोरखपुर दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोरखनाथ मंदिर में लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम में पब्लिक की शिकायत को चुना देवरिया से आई एक फरियादी की समस्या का जब उन्होंने भरोसा दिया तो पीड़िता ने बताया कि कि उसे पहले भी यहां से आश्वासन मिल चुका है इस पर अफसर के ऊपर उबल पड़े मुख्यमंत्री ने कहा कि आखिर इन्हें बार-बार यहां आने की क्यों जरूरत पड़ रही है इसके बाद किसी ने कोई जवाबनहीं दिया


मुख्यमंत्री के जनता दर्शन कार्यक्रम में तकरीबन 300 व्यक्ति विभिन्न स्थानों से गोरखपुर मंदिर में पहुंचे मुख्यमंत्री एक-एक करके सभी परियों के पास गए और उनकी समस्याएं जानी उन्होंने कहा कि घबराइए नहीं सभी की समस्या का समाधान कराया जाएगा उन्होंने शिकायतें अधिकारियों को सौंपते हुए कहा कि पब्लिक की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए इनका तुरंत समाधान कराया जाए।

Next Story
epmty
epmty
Top