IAS के बंपर तबादले- बदल दिए 11 जिलों के डीएम- पीएम के भरोसे IAS बने..

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सोमवार की देर रात चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं। इस फेरबदल में 11 जनपदों को नए जिला अधिकारी दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश शासन की ओर से सोमवार की देर 33 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी सहित 11 जनपदों के जिलाधिकारी बदल दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खास आईएएस अधिकारी होना बताई जा रहे आईएएस शिशिर सिंह को हटा दिया गया है, उनकी जगह अब भदोही के जिलाधिकारी विशाल सिंह को नया सूचना निदेशक बनाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास आईएएस अफसर कहे जाने वाले वाराणसी के मौजूदा कमिश्नर कौशल राज शर्मा को योगी आदित्यनाथ ने अपना विशेष सचिव बनाया है। वाराणसी के जिलाधिकारी एस राज लिंगम को अब वाराणसी कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मुख्यमंत्री के विशेष सचिव सत्येंद्र कुमार को अब वाराणसी का नए जिला अधिकारी नियुक्त किया गया है।
शासन की ओर जारी की गई आईएएस अधिकारियों की सूची इस प्रकार है...