मिली अंतरिम जमानत- तिहाड़ जेल से बाहर आया जेएनयू का उमर खालिद

मिली अंतरिम जमानत- तिहाड़ जेल से बाहर आया जेएनयू का उमर खालिद

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगा मामले में गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेजे गए जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र उमर खालिद को आज तिहाड़ जेल से सवेरे के समय रिहा कर दिया गया है। दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से उमर खालिद को अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए 7 दिन की अंतरिम जमानत दी गई है।

शुक्रवार को तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने बताया है कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र रहे उमर खालिद को आज सवेरे जेल से बाहर निकाला गया है। गौरतलब है कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत ने उमर खालिद को 23 से 30 दिसंबर तक के लिए अंतरिम जमानत दी है। उमर खालिद के ऊपर वर्ष 2020 के फरवरी महीने में राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में हुए दंगों में कथित मुख्य साजिशकर्ता होने के आरोपों के बाद गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top