मनीष के नहीं आए अच्छे दिन- सिसोदिया की 15 दिन और बढ़ी कस्टडी

मनीष के नहीं आए अच्छे दिन- सिसोदिया की 15 दिन और बढ़ी कस्टडी

नई दिल्ली। शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में परिवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजे गए मनीष सिसोदिया के अच्छे दिन आज भी नहीं आ पाए हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई सुनवाई के दौरान मनीष सिसोदिया की ज्यूडिशियल कस्टडी अब 30 मई तक के लिए बढ़ा दी गई है।

बुधवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में शराब नीति केस में दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया की जमानत को लेकर हुई सुनवाई के दौरान स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने आम आदमी पार्टी के नेता की ज्यूडिशियल कस्टडी 30 मई तक बढ़ाते हुए कहा है कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई केस मामले में आगामी 30 मई को आरोप तय किए जाएंगे।

शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अरेस्ट करके जेल भेजे गए दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया ने आरोपी पर बहस रोकने के लिए एक याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल कर रखी है। इस पर आगामी 24 मई को सुनवाई होनी है। बुधवार को हुई सुनवाई से पहले 7 मई को हुई सुनवाई के दौरान मनीष सिसोदिया की ज्यूडिशल कस्टडी को 15 में तक बढ़ाया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top