तिहाड़ जेल से बाहर आई पूर्व सीएम की बेटी- बाहर निकलते ही मिली अपने...

तिहाड़ जेल से बाहर आई पूर्व सीएम की बेटी- बाहर निकलते ही मिली अपने...

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रवर्तन निदेशालय एवं सीबीआई को लताड़ लगाते हुए दी गई जमानत के बाद भारत राष्ट्र समिति की लीडर के कविता तिहाड़ जेल से बाहर आ गई है। जेल से बाहर निकलते ही के कविता ने हाथ उठाकर सभी का अभिवादन किया और अपने बेटे को गले लगा लिया।

राजधानी दिल्ली में शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग एवं भ्रष्टाचार के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से बीते दिन दी गई जमानत के बाद भारत राष्ट्र समिति की लीडर एवं विधायक के कविता मंगलवार की देर रात तिहाड़ जेल से बाहर आ गई है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रहे के चंद्रशेखर की बेटी के कविता ने तिहाड़ जेल से बाहर निकलते ही हाथ उठाकर सभी का अभिवादन किया और सीधे अपने बेटे के गले से मिली। इस दौरान भावुक नजर आ रही के कविता बेटे के बाद अपने पति और भाई के साथ गले मिली।

तिहाड़ जेल से बाहर आई के कविता ने कहा है कि मैं जमानत के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं, लगभग 5 महीने बाद अपने बेटे भाई और पति से मिलकर मैं भावुक हो गई हूं।

इस स्थिति के लिए उन्होंने राजनीति को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि पूरा देश इस बात को जानता है कि मुझे किस प्रकार जेल में डाल दिया गया। के कविता ने कहा है कि मैंने कोई गलती नहीं की है और मैं विरोधियों के साथ लड़ाई लडूंगी। उन्होंने कहा है कि कानून कायम रहेगा और वह अपना काम करेगा, क्योंकि यह एक द्वेष पूर्ण मामला था।

Next Story
epmty
epmty
Top