पूर्व मुख्यमंत्री को मिली राहत- हाईकोर्ट ने दी 28 दिन की अंतरिम जमानत
हैदराबाद। हाईकोर्ट द्वारा पिछले तकरीबन 2 महीने से जेल में बंद चल रहे आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को अंतरिम जमानत दे दी गई है। स्वास्थ्य कारणों के चलते मिली अंतिम जमानत के अंतर्गत पूर्व मुख्यमंत्री 28 दिनों तक जेल से बाहर रह सकेंगे।
मंगलवार को स्किल डेवलपमेंट घोटाले में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को हाईकोर्ट द्वारा 28 दिन की अंतरिम जमानत दे दी गई है।
9 सितंबर को स्किल डेवलपमेंट घोटाले में नांदयाल से गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री पिछले 53 दिनों से जेल में बंद चल रहे थे। हाई कोर्ट द्वारा स्वास्थ्य कर्म के चलते पूर्व मुख्यमंत्री की अंतिम जमानत मंजूर की गई है।
आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट की वकील सुनकार कृष्ण मूर्ति ने बताया है कि पूर्व मुख्यमंत्री को मेडिकल ग्राउंड पर अदालत द्वारा राहत दी गई है। इस बीच सीआईडी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ शराब दुकानों के लाइसेंस से जुड़े मामले को लेकर पांचवा मुकदमा दर्ज किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप लगा है कि पिछली सरकार में उन्होंने गैर कानूनी शराब की दुकानों को लाइसेंस दिया था।