पूर्व भाजपा विधायक अदालत में हुए पेश- कोर्ट ने जारी किए थे समन

पूर्व भाजपा विधायक अदालत में हुए पेश- कोर्ट ने जारी किए थे समन

मुजफ्फरनगर। वर्ष 2013 में हुए दंगे के मामले में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक उमेश मलिक अदालत में पेश हुए। भाजपा विधायक समेत 14 लोगो पर आरोप तय करने के लिए अदालत की ओर से सामान जारी किए गए थे।

बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर के थाना जानसठ क्षेत्र के गांव कवाल में 27 अगस्त 2013 को शाहनवाज की हत्या के बाद गुस्साई भीड़ ने ममेरे भाई मलिकपुरा निवासी सचिन एवं गौरव को पीट-पीट कर मार डाला था।

इस घटना के बाद नगला मदौड के इंटर कॉलेज में वर्ष 2013 की 31 अगस्त को सचिन और गौरव की शोक सभा के लिए बुलाई गई पंचायत के बाद जनपद में दंगा भड़क गया था। इस पंचायत में केंद्रीय राज्य मंत्री रहे डॉक्टर संजीव बालियान, बुढ़ाना विधानसभा सीट के पूर्व विधायक उमेश मलिक समेत 14 लोगों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप थे।

इस मामले की सुनवाई एमपी एमएलए कोर्ट के सिविल जज सीनियर डिवीजन देवेंद्र फौजदार द्वारा की जा रही है। अदालत ने सभी आरोपियों पर आरोप निर्धारित करने के लिए आज 8 अगस्त की तिथि निर्धारित करते हुए सभी आरोपियों को समन जारी किए गए थे।

पूर्व बीजेपी विधायक उमेश मलिक ने आज अदालत में पेश होकर अपनी हाजिरी दर्ज कराई है।

Next Story
epmty
epmty
Top