चार गर्ल्स को पांच साल का कारावास

चार गर्ल्स को पांच साल का कारावास

भोपाल। रैगिंग के मामले में कोर्ट ने चार लड़कियों को पांच-पांच साल की सजा सुनाई है। उक्त लड़कियों द्वारा की गई रैगिंग के चलते एक लड़की ने आत्महत्या कर ली थी। कोर्ट ने पांच-पांच साल की सजा के साथ ही उन पर दो-दो हजार रुपये का जुर्माना भी किया है।

जानकारी के अनुसार भोपाल के आरकेडीएफ काॅलेज में बी फार्मा की पढ़ाई कर रही अनीता शर्मा ने 6 अगस्त 2013 को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अनीता रैगिंग के कारण काफी परेशान थी। बताया जाता है कि अनीता ने मामले की जानकारी अपने शिक्षक मनीष को भी दी थी। आरोप है कि शिक्षक ने कोई कार्रवाई करने के स्थान पर अनीता को ही चुप रहने की सलाह दी थी। पुलिस ने उसके पास से सुसाईड नोट प्राप्त किया था, जिसमें बताया गया था कि निधि, दीप्ति, कीर्ति, देवांशी उसकी लगातार रैगिंग कर रही हैं। उसमें शिक्षक मनीष का भी जिक्र भी किया गया था।

इस मामले में आज कोर्ट ने रैगिंग करने वाली चारों लड़कियों को पांच-पांच वर्ष की सजा सुनाई है और उन पर दो-दो हजार रुपये का जुर्माना किया है। भोपाल में पहली बार रैगिंग के मामले में दोषी पाये जाने पर चार लड़कियों को सजा सुनाई गई है। सबूतों की कमी की वजह से कॉलेज के अध्यापक मनीष को कोर्ट ने बरी कर दिया है।

रिपोर्टः प्रवीण गर्ग

Next Story
epmty
epmty
Top