चर्चित पूजा खेड़कर के पिता को मिली अग्रिम जमानत- किसानों को पिस्टल...
पुणे। जमीन विवाद को लेकर अपनी पत्नी के साथ मिलकर किसानों को पिस्टल से धमकाने के मामले में सहआरोपी ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पूजा खेड़कर के पिता को अग्रिम जमानत हासिल हो गई है।
पुणे की एक सेशन कोर्ट ने आगामी 25 जुलाई तक चर्चित ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पूजा खेड़कर के पिता दिलीप खेड़कर को अग्रिम जमानत दे दी है।
अदालत के माध्यम से अग्रिम जमानत अपने वाले दिलीप खेड़कर जमीन विवाद के सिलसिले में अपनी पत्नी मनोरमा के साथ मिलकर किसानों को पिस्टल से धमकाने के मामले में सहआरोपी है।
इस मामले की मुख्य आरोपी मनोरमा खेड़कर को पुलिस द्वारा पहले ही एक लॉज के भीतर से गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट के आदेश पर अपनी कस्टडी में लिया जा चुका है।
दिलीप खेड़कर की पत्नी मनोरमा खेड़कर को पुलिस द्वारा रायगढ़ जनपद के एक लॉज में छापा मार कार्यवाही करते हुए 18 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था। पत्नी की गिरफ्तारी होते ही गुप्त ठिकाने से निकलकर बाहर आए दिलीप खेडकर ने पुणे की अदालत में पहुंचकर अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी।