बाहुबली मुख्तार को ईडी ने लिया रिमांड पर- अब इतने दिन होगी पूछताछ

बाहुबली मुख्तार को ईडी ने लिया रिमांड पर- अब इतने दिन होगी पूछताछ

प्रयागराज। बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को प्रयागराज लेकर पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कोर्ट से बाहुबली का रिमांड हासिल कर लिया है। कस्टडी में लिए गए बाहुबली मुख्तार अंसारी से अब 14 दिनों तक प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ की जाएगी।

दरअसल बुधवार की सवेरे पुलिस वाहन में बांदा की जिला जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम प्रयागराज पहुंची। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदालत में पेश किए गए मुख्तार अंसारी का प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने 14 दिनों का रिमांड मांगा। प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा दाखिल की गई अर्जी पर सुनवाई करते हुए अदालत ने 14 दिन के रिमांड को मंजूरी देते हुए उस पर अपनी मोहर लगा दी। अदालत से 14 दिनों का रिमांड मिलते ही प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बाहुबली मुख्तार अंसारी को अपनी कस्टडी में ले लिया। माफिया की पेशी के मद्देनजर प्रयागराज कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। अदालत परिसर को पुलिस छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया था। चप्पे-चप्पे पर पुलिस अपनी पैनी निगाह जमाए हुए थी। उल्लेखनीय है कि मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और उसके साले सरजील रजा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Next Story
epmty
epmty
Top