पूर्व सीएम की विधायक बेटी को ED ने अदालत में पेश किया- बोली कविता...

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में होना बताए जा रहे कथित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार की गई तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी को आज अदालत में पेश किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री की विधायक बेटी ने कहा है कि वह अदालत में अपनी लड़ाई खुद ही लड़ेगी।
शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा बीते दिन दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार की गई तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की विधायक बेटी 40 वर्षीया के कविता को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया है।
शनिवार को अदालत में पेश की गई विधायक के कविता को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शुक्रवार को दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया था।
अदालत में पेश किए जाने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री की विधायक बेटी के कविता ने कहा है कि वह अदालत के भीतर अपनी लड़ाई खुद ही लड़ेगी। जानकारी मिल रही है कि राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेसनल जज एमके नागपाल उनके मामले को लेकर अब कुछ देर बाद सुनवाई करेंगे।