केजरीवाल की जेल से रिहाई में ED का अडंगा- हाईकोर्ट से मांगा स्टे

केजरीवाल की जेल से रिहाई में ED का अडंगा- हाईकोर्ट से मांगा स्टे

नई दिल्ली। राजधानी की स्पेशल कोर्ट से जमानत पाने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की खुशी पर अड़ंगा लगाते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने जमानत के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचकर दरवाजा खटखटा दिया है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हाईकोर्ट से की गई तुरंत सुनवाई करते हुए निचली अदालत के आदेश पर रोक लगाने की डिमांड पर अदालत याचिका पर सुनवाई को तैयार हो गई है।

शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को स्पेशल कोर्ट द्वारा बृहस्पतिवार को दी गई जमानत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है। हाई कोर्ट पहुंचे प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत से अपील करते हुए कहा है कि उसकी याचिका पर तुरंत सुनवाई करते हुए निचली अदालत के आदेश पर रोक लगा दी जाए।


प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अरविंद केजरीवाल की जमानत के खिलाफ दाखिल की गई याचिका पर हाईकोर्ट सुनवाई करने को सहमत हो गई है। अब यदि हाईकोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत पर स्टेट लगा दिया जाता है तो दिल्ली के मुख्यमंत्री तिहाड़ जेल से बाहर नहीं निकाल पाएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top