फिल्म की रिलीज को लेकर रार- कोर्ट की हमारे बारह फिल्म पर सुप्रीम रोक

नई दिल्ली। देश की सर्वोच्च अदालत में हमारे बारह फिल्म की रिलीज पर रोक लगाते हुए मुंबई हाईकोर्ट से भी कहा है कि वह इस मामले में दाखिल हुई अर्जी पर जल्द से जल्द फैसला ले।
बृहस्पतिवार को फिल्म हमारे बारह की रिलीज को लेकर दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हमारे हमारे बारह फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है। दरअसल बांबे उच्च न्यायालय में दाखिल की गई अर्जी में कहा गया है कि यह फिल्म इस्लाम की मान्यताओं के खिलाफ विवाहित मुस्लिम महिलाओं को भी गलत ढंग से दिखलाती है।
बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ एवं जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने कहा है कि जब तक फिल्म के खिलाफ मुंबई हाई कोर्ट में दाखिल अर्जी पर फैसला नहीं होता है उस समय तक हमारे बारह मूवी की स्क्रीन स्क्रीनिंग पर रोक लगी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई इस रोक के बाद अब फिल्म की रिलीज जो 14 जून को होनी थी अब उसे टाल दिया गया है।