मस्जिद के नाम को लेकर उत्पन्न हुआ विवाद- अब सुनवाई की नई तारीख मुकर्रर

इलाहाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल स्थित शाही जामा मस्जिद के मामले को लेकर चल रहे विवाद की सुनवाई अब 10 मार्च को की जाएगी।
मंगलवार को संभल की शाही जामा मस्जिद विवाद के मामले को लेकर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान ASI की तरफ से बताया गया कि अदालत के आदेश पर मस्जिद की साफ सफाई हो रही है। मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल के सम्मुख मस्जिद कमेटी की ओर से भी ASI की रिपोर्ट को लेकर अपनी आपत्ति दाखिल की गई।
ASI की ओर से इस पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए अदालत से समय मांगा गया। ASI की अपील को स्वीकार करते हुए अदालत ने अब इस मामले को लेकर 10 मार्च की तिथि अगली सुनवाई के लिए मुकर्रर की है।
अदालत ने अगली डेट पर यह भी स्पष्ट करने को कहा है कि संभल की मस्जिद जामा मस्जिद के नाम से है? अथवा जामी मस्जिद या जुम्मा मस्जिद? क्योंकि बहस जामा मस्जिद के नाम पर हो रही है। दावा किया गया है कि जामी मस्जिद का उल्लेख है और एग्रीमेंट में जुम्मा मस्जिद है।