नहीं छोड़ी हिम्मत- HC के झटके के बाद सुप्रीम कोर्ट की शरण में केजरीवाल

नहीं छोड़ी हिम्मत- HC के झटके के बाद सुप्रीम कोर्ट की शरण में केजरीवाल

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शराब नीति घोटाला मामले में की गई गिरफ्तारी को अवैध बताने वाली याचिका को हाईकोर्ट द्वारा खारिज कर दिए जाने के बाद केजरीवाल ने हिम्मत नहीं हारते हुए अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और उन्होंने हाई कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है। जिसमें दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी गिरफ्तारी को हाईकोर्ट द्वारा वैध बताया गया था।

बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट से अपनी गिरफ्तारी को लेकर मिले झटके के बाद अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए याचिका दाखिल कर उन्होंने हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है जिसमें हाई कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्री मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी को वैध बताया था।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शराब नीति घोटाला मामले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ दाखिल की गई याचिका को खारिज कर दिया था।

हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि हम हाई कोर्ट का आदर करते हैं लेकिन इस फैसले को सिर्फ अदालत में चुनौती देंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top