कोर्ट की मनाही के बावजूद आसाराम के प्रवचन चालू- जमानत पर..

कोर्ट की मनाही के बावजूद आसाराम के प्रवचन चालू- जमानत पर..

इंदौर। अदालत की मनाही के बावजूद जमानत पर बाहर आया आसाराम जमानत की शर्तों का उल्लंघन करते हुए प्रवचन कर रहा है। समर्थकों से मिलने वाला आसाराम उनके साथ खुलकर बातचीत कर रहा है।

नाबालिग और महिला से बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम का जमानत पर बाहर आने के बाद प्रवचन देने का सिलसिला चालू है। कोर्ट द्वारा दी गई जमानत की शर्तों का उल्लंघन करते हुए प्रवचन कर रहे आसाराम के आश्रम में तकरीबन 1000 से ज्यादा लोग उसके प्रवचन सुनने को जमा हो रहे हैं।

शुक्रवार को आश्रम के बाहर तैनात गार्ड किसी को रुकने नहीं दे रहे थे, लेकिन दोपहर 2:00 बजे के बाद आसाराम के इंदौर स्थित आश्रम में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ने लगी।


इस दौरान आश्रम के बाहर तैनात गार्ड्स ने आश्रम से तकरीबन 300 मीटर पहले ही वहां पहुंचने वाले लोगों के फोन बंद करवा दिए और एंट्री से पहले उनके मोबाइल और स्मार्ट वॉच जमा कर ली।

शाम तकरीबन 6:00 बजे टीन शेड के नीचे जिसे पूरी तरह सफेद चादर से ढका गया था वहां पर मौजूद 1000 से ज्यादा लोगों के सामने बैठकर आसाराम प्रवचन दे रहा था।

उल्लेखनीय है कि आसाराम को इन शर्तों पर जमानत मिली है कि वह जेल से बाहर आने के बाद प्रवचन नहीं करेगा। इससे पहले पालनपुर गुजरात आश्रम का भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें आसाराम सामूहिक रूप से लोगों के साथ मुलाकात करता हुआ नजर आया था।

Next Story
epmty
epmty
Top