तिहाड़ जेल से बाहर आया दिल्ली दंगों का आरोपी करेगा नामांकन
नई दिल्ली। राजधानी में हुए दंगों का आरोपी ताहिर हुसैन जेल से बाहर आ गया है। हाई कोर्ट की ओर से मंजूर की गई पैरोल पर बाहर आया ताहिर अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करेगा।
बृहस्पतिवार को तिहाड़ जेल से दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को रिहा कर दिया गया है। राजधानी दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली हाईकोर्ट की पैरोल पर बाहर आया ताहिर हुसैन अब राज्य की मुस्तफाबाद सीट से अपना नामांकन करेगा।
बृहस्पतिवार की सवेरे तकरीबन 9 बजकर 15 मिनट पर तिहाड़ जेल से निकलकर बाहर आए दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन ने राज्य की विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया गया है।
राजधानी के उत्तर पूर्वी दिल्ली में वर्ष 2020 की 24 फरवरी को भड़की हिंसा में 53 लोग मारे गए थे। इसी मामले में आम आदमी पार्टी के पार्षद रहे ताहिर हुसैन को आरोपी बनाया गया है।