मर्डर कर शमशान घाट के पास फेंकी महिला की लाश- इलाके में हड़कंप

मर्डर कर शमशान घाट के पास फेंकी महिला की लाश- इलाके में हड़कंप

मर्डर कर शमशान घाट के पास फेंकी महिला की लाश- इलाके में हड़कंप

हापुड़। हमलावरों ने महिला की हत्या करने के बाद उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए शमशान घाट के निकट स्थित जंगल में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। लाश पड़ी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।

मंगलवार को कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला शिवगढ़ी के शमशान घाट के पास जंगल में एक महिला का शव पड़ा हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों द्वारा तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर और थाना प्रभारी मुनीश प्रताप सिंह अपने साथ पुलिस फोर्स एवं फॉरेंसिक टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।

पुलिस अधिकारियों एवं फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से मृतक महिला की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन कोई भी महिला की शिनाख्त नहीं कर सका।

एएसपी विनीत भटनागर ने बताया है कि मृतका की पहचान के लगातार प्रयास किया जा रहे हैं, जिसके चलते आसपास के थानों को भी शव मिलने की सूचना दी गई है। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एएसपी ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद महिला की मौत का सटीक कारण पता चल सकेगा। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top