चोरी और सीनाजोरी- अतिक्रमण नहीं करने देने पर पुलिस पर पथराव-फूंके ठेलें

चोरी और सीनाजोरी- अतिक्रमण नहीं करने देने पर पुलिस पर पथराव-फूंके ठेलें

गाजियाबाद। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नहीं करने देने से गुस्साए लोगों ने पुलिस के ऊपर पत्थर बरसाते हुए अपने ठेले आग के हवाले कर दिए। मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने ठेलों में लगी आग पर काबू पाया। पूरे मामले को लेकर अब पुलिस और प्रशासन की टीम आग लगने वाले लोगों को चिन्हित कर रही है।

दरअसल गाजियाबाद के डासना में खसरा नंबर 22 21 पर अवैध कब्जा करने का मामला एनजीटी कोर्ट तक पहुंचा था। कोर्ट के आदेश पर बीते दिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुलिस को साथ लेकर मौके से अतिक्रमण को हटवाया गया था।

रविवार को छुट्टी होना मानकर बीते दिन सरकारी जमीन से बेदखल किए गए लोग आज फिर से जमीन पर अतिक्रमण करने के लिए पहुंच गए। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नहीं करने दिया।

इससे गुस्साए लोगों ने पुलिस के ऊपर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए और अपने ठेले आग के हवाले कर दिए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग बुझाने की गाड़ियों मदद से ठेलियों में लगी आग पर काबू पाया।

मामले को लेकर डीसीपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया है कि कुछ शरारती तत्व माहौल बिगड़ने का प्रयास कर रहे हैं, पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर रही है।

उन्होंने बताया है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने के लिए कूड़े के ढेर एवं ठेलों में आग लगाई गई है। इस घटना में जो लोग शामिल हैं उन्हें चिन्हित कर अब कार्यवाही की जाएगी

Next Story
epmty
epmty
Top