साइकिल चला रहे बड़े भाई की पीठ में छोटे भाई ने किये चाकू के प्रहार

साइकिल चला रहे बड़े भाई की पीठ में छोटे भाई ने किये चाकू के प्रहार

पूर्णिया। मन के भीतर उपजी शंका के दिल में बैठ जाने की वजह से पीछे बैठे छोटे भाई ने साइकिल चला रहे बड़े भाई की पीठ में दनादन चाकू के तकरीबन दर्जन पर प्रहार कर दिए। स्थानीय लोगों की सूचना पर दौड़ी पुलिस लहूलुहान युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल लेकर गई, जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। निजी अस्पताल में एडमिट युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

मधेपुरा के कुमारखंड इलाके में रहने वाले राधेश्याम पोद्दार का बेटा सुनील कुमार लाइन बाजार स्थित एक पैथोलॉजी में काम करता है, तीन भाइयों में सबसे बड़ा सुनील कुमार अपने दो अन्य भाइयों के साथ शक्ति नगर स्थित एक लॉज में रह रहा है।

बताया जा रहा है कि पैथोलॉजी में काम करने वाला सुनील अपने भाई प्रह्लाद तथा एक अन्य के साथ पूर्णिया के लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहा है।

बताया जा रहा है कि प्रहलाद को लगता था कि उसका बड़ा भाई सुनील कुमार हमेशा उसके संबंध में गलत सोचता है, इसलिए वह नाराज चल रहा था।

सोमवार की देर रात जब सुनील कुमार अपने भाई प्रह्लाद को पीछे बैठाकर साइकिल पर जा रहा था तो इसी दौरान सुदीन चौक क्षेत्र के मोहल्ला शक्ति नगर में पहुंचते ही पीछे बैठे प्रहलाद ने साइकिल चला रहे बड़े भाई की पीठ पर पीछे से दनादन चाकू के 10 12 प्रहार कर दिए। जिससे सुनील कुमार बुरी तरह से लहू लूहान हो गया।

मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने प्रहलाद को दबोच लिया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सुनील को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से सुनील को हायर सेंटर भेज दिया गया है।

स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े गए प्रहलाद को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top