10 बार सांप के काटने से नहीं पत्नी ने युवक को मारकर रचा था प्रपंच

मेरठ। प्रेम दीवानी एक और महिला ने मुस्कान जैसे हत्याकांड को अंजाम देते हुए बॉयफ्रेंड की सहायता से अपने पति को मार कर ठिकाने लगा दिया है। जिस युवक की 10 बार सांप के काटने से मौत होना बताई जा रही थी। पत्नी ने उसका गला घोंटकर सांप के काटने का प्रपंच रचा था। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी को गिरफ्तार कर पति की हत्या के एक और बड़े मामले का खुलासा कर दिया है।
जनपद मेरठ में मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ हत्याकांड की तरह मर्डर की एक और वारदात को अंजाम देते हुए प्रेम दीवानी पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर सोते पति का गला घोंटा और फिर उसकी लाश के नीचे सांप को डाल दिया। दबे होने पर सांप ने युवक को 10 मर्तबा डंसा।
वारदात के बाद बॉयफ्रेंड को भगाने वाली पत्नी पूरा प्रपंच रचने के बाद कमरे में जाकर सो गई। सवेरे घर वाले उठे तो युवक की मौत हो चुकी थी, उसके नीचे जिंदा सांप दबा हुआ निकलने से परिजनों ने सोचा कि युवक की सांप के काटने से मौत हो गई है। लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
बुधवार की देर शाम जब युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसमें मिली सच्चाई को देखकर पुलिस भी आश्चर्य चकित रह गई, क्योंकि युवक की सांप के काटने से नहीं बल्कि दम घुटने से मौत हुई थी।
युवक की मौत को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा होने के बाद पुलिस ने बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव में अंजाम दी गई पति के मर्डर की वारदात के सिलसिले में जब पत्नी को हिरासत में लिया और पूछताछ के दौरान सख्ताई बरती गई तो महिला ने रट्टू तोते की तरह पुलिस के सामने अपने पेट में खपाया सब कुछ उगल दिया।
पुलिस अब उस बॉयफ्रेंड की तलाश में दौड़ धूप कर रही है जिसने युवक को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गला घोंटकर मारने के बाद सांप के काटने से युवक की मौत होने का पर प्रपंच रचा था।