शोहदे का दुस्साहस- दिनदहाड़े किया युवती का मर्डर- एकतरफा प्यार में....

शोहदे का दुस्साहस- दिनदहाड़े किया युवती का मर्डर- एकतरफा प्यार में....

बिजनौर। शोहदे ने एकतरफा प्यार में दुस्साहस घटना को अंजाम देते हुए पिता के साथ शॉपिंग करने के लिए मार्केट जा रही लड़की के सिर में तमंचा सटाकर गोली मार दी गोली लगते ही बाइक से सड़क पर गिरी लड़की की मौके पर मौत हो गई आसपास के लोग आरोपी को पकड़ने के लिए दौड़े लेकिन वह तमंचा लहराते हुए भाग गया बाद में पुलिस द्वारा इलाके की गहरा बंदी कर लेने से घबरा आरोपी ने आने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।

जनपद के नगीना थाना क्षेत्र के करौंदा चौधर गांव की रहने वाली 24 वर्षीय भावना उर्फ 1900 शर्मा की 10 दिन बाद शादी होने वाली थी बेड की पढ़ाई कर रही भावना शर्मा रविवार की सवेरे अपने पिता वेद प्रकाश और बहन आकांक्षा के साथ बाइक पर सवार होकर शादी की शॉपिंग करने के लिए जा रही थी दोनों बहन अपने पिता के साथ घर से बम मुश्किल 1 किलोमीटर दूर पहुंची होगी तभी आरोपी सिवान त्यागी बाइक पर उनका पीछा करने लगा जब तक भावना उसकी हरकतों के संबंध में कुछ समझ पाती उसी के बीच शिवानी अचानक बाइक को उसके करीब लगाया और एक हाथ से पिस्तौल निकाली और सर से सटाकर गोली मार दी दिनदहाड़े लड़की की गोली मारकर हत्या किए जाने से गांव में हड़कंप मच जा घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी केभागने के रास्तों पर चेकिंग शुरू कर दी जब आरोपी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका तो उसने नगीना थाने में पहुंचकर सरेंडर कर दिया पुलिस ने मौत का निवाला बनी भावना केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है भावना के परिजनों ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया है कि आरोपी सेवन और मौत का निवाला बनी भावना एक ही कॉलेज में पढ़ाई करते थे जिसके चलते दोनों ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई एक साथ की थी सिवान एक तरफ भावना से प्यार करता था और वह बार-बार शादी के लिए उसे पर दबाव बना रहा था लेकिन भावना उससे शादी करने से इनकार कर चुकी थी।

Next Story
epmty
epmty
Top