एडिट अश्लील वीडियो को लेकर बवाल- विरोध पर कृपाण से हमला- 4 जख्मी

एडिट अश्लील वीडियो को लेकर बवाल- विरोध पर कृपाण से हमला- 4 जख्मी

मेरठ। गुरुद्वारे में आयोजित किए गए धार्मिक कार्यक्रम के साथ एडिट की गई अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने के बाद जमकर बवाल हुआ। विरोध दर्ज कराने गुरुद्वारा पहुंचे सिख समाज के लोगों पर गुरुद्वारे के प्रधान और कर्मचारियों ने कृपाण से हमला बोल दिया। जिससे इस घटना में एक महिला सहित चार लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।


महानगर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के प्रहलाद नगर स्थित गुरुद्वारे के प्रधान पर धार्मिक कार्यक्रम के साथ अश्लील वीडियो को एडिट कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप लगे हैं।

रविवार की रात गुरुद्वारे में आयोजित किए गए कार्यक्रम के बाद प्रधान जसपाल सिंह चावला पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की है।

वीडियो वायरल होने के बाद इकट्ठा हुए सिख समाज के लोग अपना विरोध दर्ज कराने के लिए गुरुद्वारे पर पहुंचे। आरोप है कि इस दौरान गुरुद्वारे के प्रधान जसपाल सिंह और कर्मचारी बंटी लांबा और गुरविंत सिंह ने कृपाण से विरोध दर्ज करने आए लोगों पर हमला बोल दिया।

कृपाण की चपेट में आकर नवलनैन सिंह, रणजीत सिंह, सतविंदर कौर और उनका बेटा कमलदीप घायल हो गए। गुरुद्वारे में हंगामा और खून खराबे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इकट्ठा हुई भीड़ को समझा बुझाकर शांत किया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

हमले की इस घटना के बाद सिख समाज के सैकड़ो लोग थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह का कहना है कि अश्लील वीडियो को लेकर गुरुद्वारे में हमले की घटना उनके संज्ञान में आई है, इस मामले की जांच की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top