दिनदहाड़े लूट- दरवाजा खोलते ही घर में घुसा बदमाश चेन लूटकर भागा

दिनदहाड़े लूट- दरवाजा खोलते ही घर में घुसा बदमाश चेन लूटकर भागा

वाराणसी। दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए घर में घुसकर आंगन में टहल रही महिला की चेन लूट ली और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुट अपने कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

शनिवार को कैंट थाना क्षेत्र के कुंज विहार कॉलोनी में रहने वाली बुजुर्ग महिला अपने घर के आंगन में टहल रही थी, इसी दौरान महिला ने अपने बेटे को बुलाने के लिए सेकंड फ्लोर पर आवाज लगाई।

इसी दौरान एक बदमाश गेट के अंदर घुसा और बुजुर्ग महिला के गले पर झपट्टा मारते हुए उसकी चैन लूट कर ले गया। महिला ने शोर मचाया तो आरोपी पहले से बाहर स्टार्ट खड़ी बाइक पर बैठकर अपने साथी के साथ फरार हो गया।

उधर मां की आवाज सुनकर बेटा और परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो वहां पर कोई नहीं था। परिजनों ने तुरंत घर में लगा सीसीटीवी चेक किया तो आरोपी चेन लूटकर भागते दिखाई दे रहा था।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के साथ सीसीटीवी कैमरे के फुटेज अपने कब्जे में ले लिए हैं

Next Story
epmty
epmty
Top