दिन दहाड़े लूट- अपाचे बाइक पर आए बदमाशों ने ठेकेदार से लूटे 5 लाख

मैनपुरी। अपाचे बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने घर के बाहर गाड़ी से उतरे ठेकेदार से दिन दहाड़े₹500000 लूट लिये और आराम के साथ फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की सहायता से लूट करके फरार हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हिंदूपुरम में रहने वाले पीडब्ल्यूडी ठेकेदार संजीव कुमार सिंह करहल चौराहे पर स्थित केनरा बैंक से पैसे निकालने के बाद गाड़ी में सवार होकर अपने घर पहुंचे थे।

जैसे ही ठेकेदार ने गाड़ी से नीचे कदम रखा वैसे ही मौके पर पहुंचे अपाचे बाइक सवार दो लडकों में से एक युवक ने किसी संतोष कुमार नामक व्यक्ति का पता पूछा।
ठेकेदार ने अभिज्ञता जताते हुए कहा कि यहां तो इस नाम का कोई व्यक्ति नहीं रहता है। इसी दौरान मौका हाथ लगते ही बदमाशों ने रूपयों से भरे बैग पर झपट्टा मार दिया।
बदमाशों ने ठेकेदार को धक्का देकर जमीन पर गिराया और अपाचे बाइक पर बैठकर फरार हो गए। घटना के बाद ठेकेदार ने जब पुलिस को घटना की जानकारी दी तो मौके पर पहुंचे पुलिस ने बदमाशों की तलाश में दौड़ धूप की। लेकिन लूट करके फरार हुए बदमाशों का पता नहीं चल सका।
अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से लूट करके फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही लूट की इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।