भूसा कारोबारी से दिनदहाड़े लूट- बुलेट सवार बदमाश लूट ले गए साढ़े 11 लाख

मुजफ्फरनगर। बुलेट बाइक पर सवार होकर पहुंचे नकाबपोश दो बदमाशों ने शहर के भोपा रोड पर दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देते हुए भूसा कारोबारी से तकरीबन साढे 11 लाख रुपए लूट लिए और आराम के साथ मौके से फरार हो गए। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने बदमाशों की तलाश में दौड़ धूप भी की, लेकिन बदमाश हाथ नहीं लग सके हैं ।
शुक्रवार को जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गांव इस्सोपुर का रहने वाला उज्जवल अपने फूफा एवं कारोबारी साझेदार मखियाली निवासी प्रवीन और भंडूरा निवासी सद्दाम के साथ भोपा रोड स्थित न्यू बिंदल पेपर मिल के सामने पहुंचा था।
रोजाना की दिनचर्या के अंतर्गत खोई एवं भूसा की ट्रैक्टर ट्रॉली की डीलिंग करने वाला उज्जवल जिस समय 11 लाख 50000 रुपए की नगदी से भरा बैग लेकर न्यू बिंदल पेपर मिलकर बाहर बैठा हुआ था तो उस समय प्रवीण और सद्दाम एक फैक्ट्री के अंदर चले गए थे।

इसी दौरान बुलेट बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन नकाबपोश बदमाशों में से एक बदमाश ने अपनी बाइक स्टार्ट रखी जबकि दो अन्य बदमाश बाइक से उतरकर उज्जवल के पास पहुंचे और उसे नगदी भरा बैग छीनने लगे। उज्ज्वल ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने तुरंत पिस्तौल निकाल कर हवा में गोली दाग दी।
पिस्तौल से निकली गोली की आवाज को सुनते ही उज्जवल का विरोध जवाब दे गया और बैग पर उसकी पकड़ ढीली हो गई और बदमाश उसके हाथ से नगदी बरा बैग लूटकर फरार हो गए।
बदमाशों के जाने के बाद उज्जवल द्वारा मचाए गए शोर को सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। इसी दौरान फैक्ट्री के अंदर गए प्रवीण और सद्दाम भी बाहर आ गए।
दिनदहाड़े तीन नकाबपोश बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई लूट की सूचना पुलिस को दी गई। सबसे पहले डायल 112 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
इसके बाद नई मंडी कोतवाल पुलिस फोर्स एवं क्राइम ब्रांच को लेकर मौके पर पहुंच गए। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत और सीओ मंडी रूपाली राव ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ितों से बदमाशों के संबंध में जानकारी हासिल की और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।