रविता ने पति को ठिकाने लगाने से पहले कराई थी शाकंभरी की दंडवत यात्रा

मेरठ। अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति अमित की हत्या करके सांप के डंसने का प्रपंच उसे रचने वाली पत्नी ने अपने पति को गला घोट कर मारने से पहले शाकुंभरी देवी की दंडवत यात्रा कराई थी।
मेरठ जनपद के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में जनपद में हुए सौरभ हत्याकांड से भी ज्यादा खतरनाक कांड को अंजाम देकर सुर्खियों में आई रविता ने अपने पति अमित की हत्या करने से पहले उसे सहारनपुर जनपद की शिवालिक पहाड़ियों में स्थित माता शाकंभरी देवी की यात्रा कराई थी।

12 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो अपलोड करने वाली रविता अपने पति अमित को साथ लेकर शाकुंभरी देवी के दर्शन को गई थी।
दंडवत यात्रा करते हुए माता के दर्शन करने के लिए पहुंचे अमित की रविता ने पूरी सहायता की थी, दिन के उजाले में शाकुंभरी देवी माता के दर्शन के बाद पति अमित के साथ घर लौटी रविता ने उसी दिन तकरीबन रात 10:00 बजे अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर सोते समय अमित की गला दबाकर हत्या कर दी और उसकी लाश के नीचे सांप को दबा दिया।
अमित के नीचे दबे सांप ने उसे 10 बार डंसा। पूरे शातिर तरीके से एक ट्रेंड क्रिमिनल की तरह वारदात के बाद बॉयफ्रेंड को मौके से भगाने वाली रविता खुद दूसरे कमरे में सोने के लिए चली गई थी।
अगले दिन की सवेरे उठे घर वालों ने जब अमित को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी, छानबीन के दौरान अमित के हाथ के नीचे एक जिंदा सांप दबा हुआ मिला था।