जिम जा रहे प्रॉपर्टी डीलर का दिनदहाड़े गोली मारकर मर्डर- कार सवारों..

नई दिल्ली। गाड़ी में सवार होकर जिम जा रहे प्रॉपर्टी डीलर को कार में सवार होकर पहुंचे हमलावरों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया है। हमलावरों ने कार को निशाना बनाते हुए 8 से 10 राउंड गोलियां चलाई, जिनकी आवाज से इलाके में दहशत उत्पन्न हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। अस्पताल ले जाएं गए प्रॉपर्टी डीलर को डॉक्टरों ने मृत डिक्लेयर कर दिया।
शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक नगर का रहने वाला प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार दलाल रोजाना की तरह अपनी गाड़ी में सवार होकर कसरत करने के लिए जिम जा रहा था।

इसी दौरान फ्लाईओवर के पास कार में सवार होकर आए बदमाशों ने उसकी गाड़ी को निशाना बनाते हुए गोलियां बरसानी शुरू कर दी। तकरीबन 8 से 10 राउंड गोलियां चलाने के बाद कार सवार बदमाश मौके से फरार हो गए।
बदमाशों द्वारा चलाई गई गोलियों से गंभीर रूप से घायल हुए प्रॉपर्टी डीलर को तुरंत ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रॉपर्टी डीलर के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना स्थल की जांच पड़ताल करने वाली पुलिस को मौके से तकरीबन एक दर्जन गोलियों के खाकी खोल बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और जांच के बाद ही हत्या की वजह सामने आएगी।
उधर प्रॉपर्टी डीलर के परिजनों ने बताया है कि उनकी किसी के साथ दुश्मनी नहीं थी और राजकुमार गाड़ी में सवार होकर रोजाना जिम जाता था।