मां ने दो बेटों की गला काटकर हत्या करने के बाद छठी मंजिल से लगाई छलांग

हैदराबाद। कहासुनी के दौरान पति द्वारा कही गई बातों से बुरी तरह आहत हुई महिला ने दो बच्चों की नारियल काटने वाले चाकू से बेदर्दी के साथ हत्या करने के बाद खुद भी इमारत की छठी मंजिल से कूद कर सुसाइड कर लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
शुक्रवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के जीदीमेटला इलाके में महिला द्वारा अंजाम दी गई घटना ने लोगों को बुरी तरह से भीतर तक हिला दिया है।
बताया जा रहा है की जीदीमेतला थाना क्षेत्र के गजुला रामाराम में रहने वाली तेजस्विनी की किसी बात को लेकर अपने पति के साथ कहा सुनी हो गई थी। इस दौरान पति द्वारा कथित तौर पर कह दिया गया कि यदि तुम मरना चाहती हो तो मर जाओ।
यह बात तेजस्विनी को बुरी तरह से चुभ गई और उसने अपनी जान देने का इरादा बना लिया, लेकिन सुसाइड करने से पहले तेजस्विनी ने अपने दो बेटों अर्शित रेड्डी और आशीष रेड्डी का नारियल काटने वाले चाकू से गला काटा और उसके बाद बिल्डिंग की छठी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी।
महिला के जमीन पर गिरते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जमीन पर पड़ी महिला को उठाया और उसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर पुलिस ने जब महिला के घर की छानबीन की तो मकान के भीतर दो बच्चों के लहूलुहान शव मिले, पुलिस ने उन्हें भी अस्पताल भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।