दूधिया की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या- मर्डर के बाद नर्सिंग होम में...

बदायूं। दूध वितरित करते हुए घूम रहे दूधिया की बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज को सुनकर घरों से बाहर निकले लोग जमीन पर पड़े छटपटा रहे दूधिया को तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या के बाद नाराज हुए लोगों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ भी की।
बुधवार को सहसवान थाना क्षेत्र के कुरिया गांव का रहने वाला उदयवीर रोजाना की तरह नट बाबा गली में स्थित एक घर के भीतर दूध देने के लिए जा रहा था।
वहां पर स्थित एक नर्सिंग होम के समीप पहले से ही घात लगाकर खड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने दूधिया के ऊपर गोली चलानी शुरू कर दी। जिससे दूधिया गोली की चपेट में आ गया और गोली लगती वह जमीन पर गिरकर छटपटाना लगा।
इसी बीच फायरिंग कर रहे बाइक सवार युवक मौके से भाग निकले। दिनदहाड़े गोली चलने की आवाज को सुनकर घरों से बाहर निकलकर आए आसपास के लोगों ने जब जमीन पर दूधिया को बुरी तरह छटपटाते हुए देखा तो वह उसे उठाकर नर्सिंग होम में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने नर्सिंग होम के बाहर जमकर तोड़फोड़ की। मर्डर और तोड़फोड़ की सूचना मिलने के बाद सहसवान कोतवाली पुलिस के अलावा मुजरिया एवं जरीफनगर आदि थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत करते हुए मर्डर करके भागे बदमाशों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया।
पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।