चाकू से गोदकर कुणाल का मर्डर- सडक पर प्रदर्शन- सीलमपुर में टेंशन

नई दिल्ली। राजधानी के सीलमपुर इलाके में सरेआम 17 साल के लड़के की चाकू से गोदकर हत्या किए जाने के बाद इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए परिजनों के साथ अन्य लोगों ने सड़क पर उतरते हुए प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को सड़क से उठाकर खदेड़ा।
राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में बृहस्पतिवार की रात अंजाम दी गई मर्डर की वारदात के अंतर्गत न्यू सीलमपुर के जे- ब्लॉक के रहने वाले राजवीर के 17 साल के बेटे कुणाल की चाकू से छोड़कर हत्या कर दी गई है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने अन्य लोगों के साथ न्याय की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगाते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले मृतक युवक के शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने सड़क पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पहले तो समझाने बुझाने की कोशिश की लेकिन राजी नहीं होने पर पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती उठाकर मौके से खडेड दिया।
घटना को लेकर इलाके में बने तनाव को देखते हुए अधिकारियों द्वारा मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मृतक के परिजनों ने दूसरे समुदाय के लड़कों पर पुरानी रंजिश के अंतर्गत कुणाल का मर्डर करने का आरोप लगाया है।
उधर सीलमपुर के जे- ब्लॉक में रहने वाले हिंदू परिवारों ने अपने घरों के बाहर हिंदू पलायन के पोस्टर लगाते हुए लिखा है कि हिंदू पलायन कर रहा है, योगी जी हमारी मदद करो, यह मकान बिकाऊ है और हिंदू खतरे में है जैसे पोस्टर लगे हैं ।
पोस्टरों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई गई है।