पत्नी का सिर धड़ से अलग कर साइकिल की बास्केट में रखा और थाने पहुंचकर..

गुवाहाटी। 60 वर्षीय व्यक्ति ने किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद धारदार हथियार से अपनी पत्नी के सिर को काटकर धड़ से अलग कर दिया और कटा हुआ सिर साइकिल की बास्केट में रखकर पुलिस स्टेशन पहुंचा और उसने आत्म समर्पण कर दिया।
असम के चिरांग क्षेत्र में रहने वाले 60 वर्षीय बितीश हाजोंग का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी बैजंती के साथ विवाद हो गया था। काफी देर तक पति-पत्नी के बीच नोंक-झोंक चलती रही।
पड़ोसी के मुताबिक दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करके अपनी रोजी रोटी चलने वाले बितीश का आम तौर पर पत्नी के साथ झगड़ा होता रहता था।
शनिवार की रात भी बितीश काम से घर लौट कर आया था, इसके बाद दोनों में खूब झगड़ा हुआ था। इसी दौरान 60 वर्षीय बितीश ने घर में रखा धारदार हथियार उठाया और उससे अपनी पत्नी के सर को काटकर धड़ से अलग कर दिया।
इसके बितीश ने पत्नी के कटे हुए सिर को साइकिल की बास्केट में रखा और उसे चलाते हुए सीधा पुलिस स्टेशन पहुंचा, जहां उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रश्मि रेखा शर्मा मौके पर पहुंची और सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
उन्होंने बताया है कि फोरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके से नमूने इकट्ठा किए हैं। आरोपी पति को हिरासत में लेकर आगे की जांच की जा रही है।