रात में गया था महबूबा संग गुलछर्रे उड़ाने- कटवाकर लौटा प्राइवेट पार्ट

गोरखपुर। गांव में रहने वाली प्रेमिका के साथ रात के अंधेरे में छिपते छिपाते पहुंचे प्रेमी को महबूबा की बाहों में आपत्तिजनक हालातों में देख बुरी तरह से उखड़े प्रेमिका के घर वालों ने युवक का गुप्तांग ही काट दिया। प्रेम प्यार के चक्कर में तकरीबन एक चौथाई गुप्तांग कटवा बैठे युवक का मेडिकल कॉलेज में ट्रीटमेंट चल रहा है।
जनपद के गुलेरिहा थाना क्षेत्र के रहने वाले 25 वर्षीय युवक का गांव की एक बिरादरी की लड़की के साथ पिछले 5 साल से प्रेम संबंध चल रहा था। युवक अक्सर छिपकर प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंच जाता था। जब इसकी भनक लड़की के घर वालों को हुई तो उन्होंने युवक को समझाने के प्रयास किए, लेकिन बात नहीं बनी।
आरोप है कि बीते दिन घर वालों के दबाव में लड़की ने अपने प्रेमी युवक को फोन करके रात के अंधेरे में मिलने के लिए बुलाया था। लोगों से आंख बचाकर छिपते छिपाते लड़की के घर पहुंचा युवक जिस समय अपनी महबूबा की बाहों में आपत्तिजनक हालत में था। उसी समय मौके पर पहुंचे लड़की के घर वालों ने दाढ़ी बनाने वाले ब्लेड से युवक का गुप्तांग काट दिया।
तकरीबन एक चौथाई गुप्तांग कट जाने से बुरी तरह लहू लुहान हुए युवक को मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि युवक का कहना है कि लड़की ने ही बुलाकर गुप्तांग काटने का प्रयास किया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।