भली औरत-बदमाशों ने महिला के छीने कुंडल-दूसरी ने खुद ही सौंप दिए जेवरात

भली औरत-बदमाशों ने महिला के छीने कुंडल-दूसरी ने खुद ही सौंप दिए जेवरात

मुजफ्फरनगर। आज सुबह सवेरे टहलने निकली दो महिलाओं को तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने लूट के इरादे से रोक लिया। बदमाशों ने एक महिला के कान से जबरदस्ती कुंडल छीन लिए तो दूसरी महिला ने भलापन दिखाते हुए अपने कुंडल और जेवरात खुद ही उतार कर बदमाशों को सौंप दिए । लूट की वारदात के बाद बुढाना पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जनपद के बुढाना कोतवाली इलाके के दभेडी नहर की पटरी पर शाहपुर थाना इलाके के कसेरवा गांव की शबनम पत्नी नदीम व आशिया पत्नी मोहम्मद हसन सुबह सवेरे टहलने निकली थी। बताया जाता है कि जब यह महिलाएं पटरी पर टहल रही थी तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन बदमाश आए और उन्होंने आशिया व शबनम को लूट के इरादे से रोक लिया।

बदमाशों ने जब एक महिला आशिया के कान की बाले जबरदस्ती लूट लिए तो आयशा के दोनों कान फट गए । आयशा के कुंडल छीन ने के दौरान उसके जान से खून निकलता देख उसके साथ चल रही शबनम ने जब आशिया की हालत खराब देखी तो उसने खुद ही बदमाशों को अपने गले के कुंडल और अन्य जेवरात खुद ही बदमाशों को सौंप दिए।

घटना की सूचना के बाद बुढ़ाना थाने के इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा मौके पर पहुंचे और उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है । पुलिस को जब शबनम द्वारा यह बताया गया कि उसने उसने आशिया के कुंडल लूटने में कान फटने की घटना के बाद से खुद ही बदमाशों को अपनी ज्वेलरी सौंप दी तो कुछ देर के लिए पुलिस टीम भी मुस्कुराने लगी।

Next Story
epmty
epmty
Top