डीएम दफ्तर को बम से उड़ने की धमकी- बम स्क्वायड में खंगाला परिसर

डीएम दफ्तर को बम से उड़ने की धमकी- बम स्क्वायड में खंगाला परिसर

बाराबंकी। जिलाधिकारी दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी भरा संदेश मिलने के बाद पुलिस फोर्स, बम स्क्वायड और खुफिया एजेंसियां मौके पर पहुंच गई। दफ्तर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई।

मंगलवार को जिलाधिकारी दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मंगलवार की दोपहर बाद जिलाधिकारी के दफ्तर के आधिकारिक ईमेल पर जैसे ही धमकी भरा संदेश आया वैसे ही सूचना मिलते ही पुलिस और बम स्क्वॉड और खुफिया एजेंसी मौके पर ही पहुंच गई।

इस दौरान जिलाधिकारी दफ्तर की चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने जिलाधिकारी दफ्तर के सामने स्थित अधिवक्ताओं के चैंबरों की भी गंभीरता से जांच की है।


इस दौरान जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और वह पूरे ऑपरेशन की गंभीरता के साथ निगरानी कर रहे हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि दफ्तर के आधिकारिक ईमेल पर भेजा गया धमकी भरा संदेश कोई शरारत है अथवा किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है?

उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी दफ्तर को जनपद का सबसे सुरक्षित और संवेदनशील स्थान माना जाता है, ऐसे में धमकी भरा संदेश मिलने से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top