भंडारे में खून खराबा- भोजन के लिए हनुमान सेतु पर चले चाकू- एक की मौत

भंडारे में खून खराबा- भोजन के लिए हनुमान सेतु पर चले चाकू- एक की मौत

लखनऊ। भंडारे में हुए खून खराबे के अंतर्गत खाने की लाइन में आगे लगने को लेकर भिखारियों के बीच हुए विवाद में चाकुओं का इस्तेमाल किया गया। एक भिखारी की ओर से लाइन में लगे लोगों के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार किए जाने से घायल हुए भिखारियों में से एक ही ट्रीटमेंट के दौरान मौत हो गई है।

बुधवार को महानगर इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने बताया है कि राजधानी लखनऊ के हनुमान सेतु पर मंगलवार की देर रात आयोजित किए गए भंडारे में खाने की लाइन में आगे लगने को लेकर भिखारियों के बीच विवाद हो गया था।

इस दौरान एक भिखारी ने लाइन में लगे लोगों के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया। चाकू बाजी शुरू होते भंडारे में बुरी तरह से अफरातफरी मच गई। इस हमले में घायल हुए दो भिखारियों को ट्रीटमेंट के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया।ट्रामा सेंटर में भर्ती कराए गए एक भिखारी की इस दौरान मौत हो गई है।

खून खराबा करके भाग रहे भिखारी को अन्य लोगों ने दौड़ धूप करते हुए पकड़ लिया और उसकी जमकर ठुकाई कर डाली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top