सोने के कुंडल के लालच में की गई थी भाभी की हत्या- देवर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना सिखेड़ा पुलिस ने अपनी भाभी की हत्या कर उसकी लाश को बोरे में भरकर राजबाहे में बहाने के आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है। देवर ने अपनी भाभी की हत्या कानों में पड़े सोने के कुंडलों के लालच में की थी। पुलिस ने हत्यारोपी के कब्जे से सोने के दो कुंडल तथा दरांती को भी बरामद कर लिया है।
मंगलवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि 12 अप्रैल को जनपद मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर में रहने वाले अविनाश उर्फ रॉबिन पुत्र स्वर्गीय यशपाल ने अपनी मां सरोज देवी के घर से गुमशुदा होने के संबंध में थाना सिखेड़ा पर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी।
एसपी सिटी ने बताया है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद थाना सिखेड़ा पुलिस द्वारा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें एक व्यक्ति बाइक पर बोरा ले जाता हुआ दिखाई दिया।
छानबीन किए जाने पर बाइक सवार की पहचान भंवर सिंह पुत्र स्वर्गीय कमल सिंह निवासी गांव दौलतपुर थाना सिखेड़ा मुजफ्फरनगर के रूप में हुई।
एसपी सिटी ने बताया है कि इसी बीच थाना सिखेड़ा पुलिस को पता चला कि जनपद मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के राजबाहे में बोरे के भीतर से एक महिला का शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान ग्राम दौलतपुर से गुम हुई महिला के रूप में की गई।
एसपी सिटी ने बताया है कि 15 अप्रैल को महिला की हत्या के बाद से फरार चल रहे भंवर सिंह पुत्र स्वर्गीय कमल सिंह को सिखेड़ा पुलिस द्वारा मीरापुर- मुजफ्फरनगर हाईवे पर बहादुरपुर कट के पास से गिरफ्तार किया गया।
अरेस्ट किए गए आरोपी के पास से सोने के दो कुंडल तथा महिला की हत्या के बाद घर में छुपाई गई दरांती तथा कुर्ता एवं लोअर बरामद किए गए हैं।
एसपी सिटी ने बताया है कि पकड़े गए भंवर सिंह ने पूछताछ में बताया है कि उसकी खानदानी भाभी सरोज 11 अप्रैल की सवेरे उसके घर के सामने से होकर गुजर रही थी। रास्ते में रोककर भंवर सिंह उसके साथ बात करने लगा।
इसी दौरान महिला के कानों में पड़े सोने के कुंडल देखकर भंवर सिंह के मन में लालच आ गया। इसके बाद वह महिला को अपने खाली पड़े मकान में ले गया और दुपट्टे से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी।
मर्डर के बाद महिला के कानों में पड़े कुंडल उसने उतार लिए और मृतका की दरांती एवं हत्या के समय पहने अपने कपड़ों को उतार कर घर में छुपा दिया। इसके बाद महिला के शव को बोरे में भरकर वह मंसूरपुर जाने वाले रास्ते पर राजबाहे में फेंक कर आ गया।
एसपी सिटी ने हत्या की इस वारदात का खुलासा करने वाले प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, इंस्पेक्टर क्राइम लोकेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सूरज सिंह और कांस्टेबल हरिओम सिंह की पीठ थपथपाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया है।