अंडरवर्ल्ड डॉन के बेटे पर अटैक- गाड़ी पर फायरिंग में बहा दो का खून

अंडरवर्ल्ड डॉन के बेटे पर अटैक- गाड़ी पर फायरिंग में बहा दो का खून

बेंगलुरु। गाड़ी में सवार होकर जा रहे दिवंगत अंडरवर्ल्ड डॉन के बेटे की गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने अटैक कर दिया। इस दौरान हमलावरों द्वारा की गई फायरिंग की चपेट में आकर अंडरवर्ल्ड डॉन का बेटा और ड्राइवर घायल हो गए हैं। दोनों को फिलहाल ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक शुक्रवार को कर्नाटक के बिदादी में आधी रात के बाद तकरीबन 2:00 बजे गाड़ी में सवार होकर जा रहे दिवंगत अंडरवर्ल्ड डॉन एन मुथप्पा राय के बेटे रिकी राय के ऊपर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी।

गोलीबारी की यह घटना उस समय अंजाम दी गई जब अंडरवर्ल्ड डॉन का बेटा कार में सवार होकर अपने ड्राइवर और गनमैन के साथ बेंगलुरु जा रहा था। बिदादी में पहुंचते ही अज्ञात हमलावरों ने उसकी गाड़ी पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। हमलावरों के हथियार से निकली गोली ड्राइवर की सीट से होते हुए पीछे की तरफ बैठे रिकी राय को जा लगी। इस दौरान एक गोली ड्राइवर को भी लगी, जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए रिकी राय एवं उसके ड्राइवर को मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।

फिलहाल पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अंडरवर्ल्ड डॉन के बेटे पर अटैक करके फरार हुए आरोपियों की तलाश में दौड़ धूप कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top