नीले ड्रम व सांप के बाद अब सूटकेस की पेशकश- पति को काटकर..

देवरिया। पतियों की जिंदगी पर आई आफत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। मेरठ के नीले ड्रम एवं सांप की पेशकश लोगों के सामने प्रस्तुत करने वाली मुस्कान और रविता के बाद अब एक और महिला ने अपने प्रेमी के साथ पति के दो टुकड़े कर उन्हें सूटकेस में भरकर फेंक दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रॉली बैग में भरकर फेंके गए शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उत्तर प्रदेश के देवरिया में मेरठ के सौरभ एवं अमित हत्याकांड की तरह भांजे प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या कर दी है। तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी छापर पटखौली गांव में अंजाम दी गई पति की हत्या की वारदात के अंतर्गत पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर उसके शरीर को दो टुकड़ों में काटा और ट्रॉली बैग में भरने के बाद उसे घर से 55 किलोमीटर दूर तरकुलवा थाना क्षेत्र में फेंक दिया।
लोमहर्षक हत्या की इस घटना का खुलासा उस समय हुआ जब सवेरे के समय खेती-बाड़ी के सिलसिले में जंगल पहुंचे किसानों को एक खेत के भीतर ट्रॉली बैग पड़ा हुआ दिखाई दिया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रॉली बैग में एयरपोर्ट पर लगे बारकोड से लाश की पहचान की। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि मृतक 38 वर्षीय नौशाद अहमद पुत्र मन्नू अहमद माइल थाना क्षेत्र के भटौली गांव का रहने वाला था और दुबई में ड्राइवर का काम करने वाला नौशाद 10 दिन पहले ही घर आया था। पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने इस सिलसिले में शक के घेरे में आई नौशाद की पत्नी रजिया को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो सख्ताई किये जाने पर उसने पति की हत्या कर उसकी लाश को सूट केस के माध्यम से ठिकाने लगाने की बात कबूल कर ली।
रजिया ने बताया कि उसका भांजे के साथ प्रेम संबंध चल रहा है। हत्या करने के बाद दो टुकड़ों में काटकर ठिकाने लगाया गया नौशाद उन दोनों के बीच चल रहे अवैध संबंधों में बाधक बन रहा था। इसलिए प्रेमी भांजे के साथ मिलकर उसने पति को मार डाला।
आरोपी भांजा अभी फरार है, पुलिस ने फरार चल रहे भांजे का नाम का अभी खुलासा नहीं किया है।