सांसद संजय सिंह को अदालत का झटका- 10 नवंबर तक बढाई न्यायिक हिरासत
नई दिल्ली। आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय के चंगुल में फंसे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को अदालत ने जोर का झटका देते हुए 10 नवंबर तक के लिए आगे की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को राजधानी की राउज एवेन्यू कोर्ट में न्यायाधीश के सामने पेश किया गया।
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी के मामले में 4 अक्टूबर को लंबी जांच के बाद गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को पेशी के दौरान अदालत ने आगामी 10 नवंबर तक आगे की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। जिसके चलते आम आदमी पार्टी के सांसद को आज भी जमानत नहीं मिल सकी है।
उल्लेखनीय है कि सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को राजनैतिक बताते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पिछले दिनों आंदोलन चलाकर उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में धरना प्रदर्शन करते हुए संसद को रिहा किए जाने की मांग उठाई थी।