सपा MLA को कोर्ट ने सुनाई सजा- 4 धाराओं में पाया दोषी
कानपुर। एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहे मुकदमे के सिलसिले में समाजवादी पार्टी के विधायक को अदालत की ओर से सजा सुनाई गई है। 4 मामलों में सुनाई गई सजा के साथ-साथ सपा एमएलए के ऊपर अदालत द्वारा जुर्माना भी किया गया है। सजा के बावजूद सपा एमएलए की विधायकी फिलहाल सुरक्षित रह गई है।
शुक्रवार को कानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट की ओर से सुनाये गये फैसले के अंतर्गत समाजवादी पार्टी के एमएलए अमिताभ बाजपेई को 4 मामलों में दोषी पाया गया है। जिसके चलते कोर्ट ने सपा एमएलए को 1 साल की सजा सुनाई है।
वर्ष 2011 की 2 अक्टूबर को सरकारी कार्य में बाधा डालने, बलवा और मारपीट करने के अलावा एससी एक्ट के अंतर्गत सपा एमएलए अमिताभ बाजपेई के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।
शुक्रवार को इसी मामले की सुनवाई करते हुए एमपी- एमएलए कोर्ट द्वारा 4 मामलों में दोषी पाए जाने के बाद एमएलए अमिताभ बाजपेई को 1 साल की सजा सुनाई गई है। सजा के ऐलान के बाद सपा एमएलए ने 8600 रूपए का जमानत बांड भरा जिसके चलते सपा एमएलए जल्द रिहा हो जाएंगे।
अदालत की ओर से सुनाई गई 1 साल की सजा के बावजूद सपा एमएलए की विधायकी फिलहाल सुरक्षित रह गई है।