ED की शिकायत पर बोली कोर्ट- अदालत में हाजिर हो केजरीवाल

ED की शिकायत पर बोली कोर्ट- अदालत में हाजिर हो केजरीवाल

नई दिल्ली। शराब नीति घोटाला को लेकर मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए समन का पालन नहीं किए जाने पर ईडी की ओर से की गई शिकायत के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने नया समन जारी कर केजरीवाल को आगामी 16 मार्च को अदालत में पेश होने को कहा है।

बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन का पालन नहीं करने के लिए ईडी द्वारा की गई दूसरी शिकायत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नया समन जारी करते हुए दिल्ली के सीएम को 16 मार्च को अदालत में पेश होने को कहा है।

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा समन का पालन नहीं करने की वजह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने का अनुरोध करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया गया था।

बृहस्पतिवार को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा की अदालत ने मामले की सुनवाई करने के बाद अरविंद केजरीवाल को आगामी 16 मार्च को अदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया है।

प्रवर्तन निदेशालय ने इससे पहले अरविंद केजरीवाल को जारी किए गए पहले तीन समन पर पेश नहीं होने के लिए उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की थी। उस मामले में भी केजरीवाल को आगामी 16 मार्च को अदालत में पेश होना है।

Next Story
epmty
epmty
Top