कोर्ट का मनीष को जमानत से इंकार- सिसोदिया की 22 जुलाई तक....

कोर्ट का मनीष को जमानत से इंकार- सिसोदिया की 22 जुलाई तक....

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया को अदालत ने एक बार फिर से जमानत देने से इनकार कर दिया है। सीबीआई मामले में अदालत में सिसोदिया की ज्यूडिशियल कस्टडी को 22 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है।

सोमवार का दिन भी शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया के लिए राहत देने वाला नहीं रहा है। आज भी मनीष सिसोदिया को एक बार फिर से जमानत नहीं मिल सकी है।

राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई के मामले में मनीष सिसोदिया की ज्यूडिशियल कस्टडी को 22 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है।

सुनवाई के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किए गए मनीष सिसोदिया एवं अन्य आरोपियों की ओर से अदालत में पेश हुए एडवोकेट नितेश राणा की दलीलें सुनने के बाद स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने मामले को 22 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top