गिरफ्तारी के खिलाफ CM की HC में याचिका- थोड़ी देर में होगी सुनवाई

रांची। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कथित जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए झारखंड के एक्स मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी अरेस्टिंग के खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए याचिका दायर की है। सीएम रहे हेमंत सोरेन की इस याचिका पर कुछ देर बाद सुनवाई शुरू होगी।
बृहस्पतिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कथित जमीन घोटाला मामले में बुधवार की रात की गई अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
थोड़ी देर में शुरू होने वाली सुनवाई एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर एवं जस्टिस अनुभव रावत चौधरी की बेंच में होगी। उधर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ आदिवासी मूलवासी संगठन की ओर से आज राज्य में झारखंड बंद का आह्वान किया गया है।
इस बीच मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कथित जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दोपहर के समय अदालत में पेश किया जा सकता है।