वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश हुए सीएम बोले अगली बार खुद कोर्ट आऊंगा

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश हुए सीएम बोले अगली बार खुद कोर्ट आऊंगा

नई दिल्ली। कथित शराब घोटाला मामले में आरोपों का सामना कर रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत के सामने पेश होते हुए कहा है कि अगर अगली तारीख मिलती है तो मैं खुद पेशी पर अदालत में आऊंगा। सीएम की इस बात का संज्ञान लेते हुए राउल एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को अगली सुनवाई के लिए 16 मार्च की तारीख दे दी है।

शनिवार को दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी किए गए पांच समन को नजर अंदाज करने के मामले से जुड़ी शिकायत के संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए।

अदालत द्वारा सुनवाई में वर्चुअल जुड़ने का कारण पूछे जाने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र और विश्वास मत प्रस्ताव को लेकर आज प्रत्यक्ष रूप से अदालत में पेश होने में असमर्थ है। अरविंद केजरीवाल ने अदालत से कहा कि अगर अगली तारीख मिलती है तो वह पेशी पर खुद अदालत में आएंगे। इस पर मामले की सुनवाई कर रही राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को अगली सुनवाई के लिए 16 मार्च की तारीख दे दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top