नया सिम कार्ड खरीदने के लिए बदला नियम - जानिए कैसे मिलेगा

नया सिम कार्ड खरीदने के लिए बदला नियम - जानिए कैसे मिलेगा

नई दिल्ली। साइबर फ्रॉड पर शिकंजा कसने के लिए सरकार ने नया सिम कार्ड खरीदने के नियमों में आज से बदलाव कर दिया है।

गौरतलब है कि पहले नया सिम कार्ड खरीदने के लिए फॉर्म भरना पड़ता था। फार्म में भरने में कई लोग अन्य नाम का इस्तेमाल करते हुए नया सिम कार्ड खरीद लेते थे। देश में तेजी से बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के मामलों में इसी तरह सिम कार्ड खरीदने की शिकायतें मिल रही थी।

जिस पर केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग ने 1 जनवरी 2024 से नया नियम लागू कर दिया है। अब नया सिम कार्ड खरीदने के लिए यूजर को वर्चुअल केवाईसी करनी होगी। इसके साथ ही वर्चुअल केवाईसी से सिम बेचने वाले और सिम खरीदने वाले दोनों का डाटा दूरसंचार विभाग पर मौजूद रहेगा, जिससे साइबर फ्रॉड मामलों में गिरावट आएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top